Hindi Horror Story - 10 Dollar घंटे की भूतिया कहानी

नमस्कार, स्वागत है आपका हमारे blog, Hindi Best Stories में, आज मै आप को Hindi Horror Story सुनाऊंगा, एक डरावनी घर की कहानी । उम्मीद कर ता हु आप को ये कहानी पसंद आयेगी।
चलिये शुरू करते है Hindi Horror Story
यह साल 2012 की बात है School से गर्मियों की छुट्टियां पड़ी हुई थी, मेरा Birthday December में आता है, इसीलिए मैं उस time 15 साल का ही था, जबकि मेरे सारे दोस्त 16 के हो चुके थे। हम सब ने फैसला किया था कि इस बार गर्मियों की छुट्टियों में हम कुछ छोटा मोटा काम करेंगे और कुछ पैसा कमाएंगे। मेरे सब दोस्तों को छोटा-मोटा काम मिल ही गया था लेकिन क्योंकि मैं सिर्फ 15 साल का ही था तो मुझे कहीं भी कोई भी काम नहीं मिल रहा था।
तो मैंने सोचा चलो Internet पर ढूंढते हैं, शायद कोई मेरे लायक काम मिल ही जाए। मैं internet पर job ढूंढ रहा था कि मेरी नजर एक Add पर पड़ी, add में लिखा था कि एक घर में सफाई करने वाले की जरूरत है, और 1 घंटे के $10 मिलेंगे। उस में घर की 2 Photo भी दी गई थी एक बाहर की और एक घर के अंदर की, Photo में देखने पर तो वह कोई आम सही middle class घर लग रहा था। लेकिन उस घर का address मेरे घर से काफी दूर था और उसमें add पोस्ट करने वाले का नंबर भी नहीं था सिर्फ उसकी email दी हुई थी।
Also, read : Top 3 Bhoot ki Kahani - भूत की कहानी | True Horror Story
तो मैंने जल्दी से email किया कि मैं 15 साल का हूं और मैं उनका घर साफ करने के लिए तैयार हूं $10 घंटे के इसलिए, 10 minute के अंदर ही मुझे उसका जवाब आ गया। उसने बताया कि उसको office भी जाना होता है, इसीलिए उसको जब भी मेरी जरूरत होगी वह मुझे बता दिया करेगा। मैंने कहा ok मुझे कोई problem नहीं है। उसने मुझसे पूछा कि तुम मेरे घर तक कैसे आओगे, मैंने बताया कि वह तो मुझे देखना पड़ेगा शायद मैं अपनी Cycle से आऊं।
लेकिन उसने खुद ही मुझसे पूछ लिया कि अगर मैं चाहूं तो वह मुझे मेरे घर से car में pick कर सकता है और वापस drop कर दिया करेगा। उसने मुझसे मेरा address पूछा फिर उसने बताया कि उसका office मेरे घर के पास ही है। इसीलिए उसको मुझे लाने और छोड़ने में कोई दिक्कत नहीं होगी। मैंने बिना अपने parents से पूछे उसको हां कर दिया। उसने बोला कि वह Monday को सुबह 8:30 बजे मुझे मेरे घर से pick करेगा।
Monday सुबह वह मेरे घर के सामने अपनी car लेकर आया, उसकी एक Black colour की पुरानी car थी। मैं उसकी car में बैठ गया उसकी बड़ी बड़ी काली दाढ़ी थी और उसने एक बड़ी सी hat लगा रखी थी और सच बताऊं तो उसको देखकर लग ही नहीं रहा था कि वह अपने office जाने के लिए तैयार हुआ है। उसने अपना नाम James बताया था, फिर उसने मुझे अपने घर छोड़ा और अपने घर की चाबियां मुझे पकड़ा दी और फिर जल्दी से वहां से निकल गया जाते-जाते उसने मुझसे बस इतना ही बोला कि अच्छे से सफाई कर देना।
Also, read : Pizza Delivery Horror Story in Hindi Part - 1 | पिज्जा डिलीवरी की -डरावनी कहानी

सच बताओ तो मुझे बहुत अजीब सा लगा था कि कैसे कोई आदमी एक 15 साल के बच्चे को अपने पूरे घर की चाबियां देकर जा सकता है। यहां तक कि उसका घर भी बहुत ज्यादा गंदा नहीं था, बल्कि साफ ही था। तो मुझे भी कुछ ज्यादा काम करना नहीं पढ़ा बस मैंने kitchen में कुछ बर्तन धोए और carpet को vacuum cleaner से साफ किया। उस घर में सिर्फ एक ही दिक्कत थी कि घर में गर्मी बहुत ज्यादा थी। गर्मियों के दिन तो थे लेकिन घर के अंदर बाहर से भी ज्यादा गर्मी थी, यहां तक कि घर की सारी खिड़कियां भी बंद थी और मैं उसकी permission के बिना AC नहीं चलाना चाहता था।
फिर मैंने वही 6 घंटे छोटा-मोटा काम किया, 6 घंटे बाद जब वह आया तो उसने मुझे $60 दिए और मुझे मेरे घर वापस छोड़ दिया। बात करने में तो वह बहुत अच्छा और friendly लग रहा था। मैं भी बहुत खुश था यह सोच कर कि मुझे इतना आसान सा काम मिल गया है। यह सिलसिला 2 हफ्तों तक चला वह रोज सुबह मुझे लेने आता, मैं दिन भर काम करता और शाम को मुझे पैसे देकर छोड़ देता। मेरे Mummy, Papa को भी कोई problem नहीं थी आखिर में पैसे जो कमा रहा था।
फिर एक दिन रात में सोते सोते मेरी आंख खुली क्योंकि मुझे बहुत तेज प्यास लग रही थी। मैं पानी पीने के लिए उठा तो मैंने देखा कि मेरे कमरे की खिड़की के बाहर कोई आदमी खड़ा है और अंदर झांक रहा है। मै डर के मारे जोर से चिल्लाया तो मेरे Mummy - Papa भागकर मेरे पास आए, लेकिन जब तक वह लोग आए तब तक वह आदमी वहां से भाग चुका था। अगले दिन में फिर से James के घर गया साफ सफाई के लिये, उस दिन तो उसका घर इतना गर्म था कि मानो घर के अंदर आग जल रही हो।
Also, read : Chudail wali Kahaniyan - चुड़ैल दुल्हन और फौजी की भयानक कहानी

तो मुझे अपनी shirt उतार कर काम करना पड़ा बीच-बीच में, मैं घर के बाहर भी जा रहा था, थोड़ी fresh हवा लेने के लिए। हालांकि बाहर भी गर्मी थी लेकिन बाहर से ज्यादा गर्मी तो घर के अंदर थी जैसे तैसे मुश्किल से मैंने 6 घंटे पूरे किए। अगले दिन जब वह car में मुझे अपने साथ ले जा रहा था, तो उसने बताया कि आज उसके office की छुट्टी है और वह घर पर रहकर मुझे मेरे काम में मेरी help करेगा। यह सुनकर मुझे तो बिल्कुल अच्छा नहीं लगा, मैं चाहता था कि मैं अकेला ही काम करूं और वह साथ में ना रहे।
घर में जब मैं काम कर रहा था तो मैंने notice किया कि मैं जिस भी कमरे में सफाई करने के लिए जा रहा था, वह मेरे पीछे पीछे ही वहां आजा रहा था। कुछ देर बाद काम करते करते मुझे toilet जाने की जरूरत महसूस हुई, Normally में नीचे वाले bathroom में ही जाता था। लेकिन मुझे लगा कि अगर मैं ऊपर वाले में जाऊंगा तो वह मेरे पीछे पीछे नहीं आएगा। तो मैं ऊपर वाले bathroom में चला गया, bathroom में जाकर जो मैंने देखा उसने तो मेरा दिमाग ही हिला कर रख दिया था। मैंने देखा कि bathroom के ऊपर की तरफ एक camera लगा हुआ है जो कि बाहर की तरफ point कर रहा था और मुश्किल से ही दिखाई दे रहा था।
Also, read : Black Magic Story in Hindi - काले जादू की कहानी हिंदी मेंमैंने bathroom को फिर अच्छे से check किया, तो देखा कि एक camera और लगा हुआ है नीचे की तरफ। यह देखकर मेरा तो दिमाग चकराने लगा, मैं जल्दी जल्दी से पूरा bathroom चेक करने लगा और फिर Sink के नीचे जो मुझे मिला वह तो सबसे ज्यादा हिला देने वाला था। मैंने देखा कि Sink के नीचे एक बड़े से डब्बे के अंदर कुछ video tape रखे हैं। हर एक tape पर एक नाम लिखा हुवा था और जो tape सबसे ऊपर था उस tape पर मेरा नाम लिखा था।
यह देखकर मेरे तो होश उड़ गए, मुझे समझ नहीं आ रहा था कि अब मैं क्या करूं बस मैं किसी तरह अपने घर पहुंचना चाहता था। इतनी देर में वह bathroom का दरवाजा खटखटाने लगता है, पूछता है कि मैं ठीक तो हूं और मैं इतनी देर से bathroom में क्या कर रहा हूं। मैं जल्दी से वो tape उसी box में डालकर bathroom के बाहर निकल जाता हूं। बाहर निकलते ही मैंने उसको बोला कि मुझे मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है, मुझे मेरे घर छोड़ दो।
उसने कहा ठीक है, लेकिन उसको भी bathroom जाना है और वह भी उसी bathroom में चला जाता है कुछ देर के लिए। Car में वापस जाते समय वह कुछ नहीं बोल रहा था अचानक मैंने notice किया कि वह आज किसी नए रास्ते से ही ले जा रहा है। फिर कुछ ही देर में मैंने notice किया कि वह रास्ता तो मेरे घर का रास्ता ही नहीं, वह मुझे कहीं और ही ले जा रहा था। हम कहां जा रहे हैं मैंने डरते डरते पूछा, उसने मेरी तरफ देखा और बोला तुम bathroom में क्या कर रहे थे। मैं एकदम से डर गया और हड़बड़ाने लगा मैंने कोई जवाब नहीं दिया।
Also, read : नदी किनारे चुड़ैल को देखा हम चारो ने - Chudail Story

उसने मुझसे फिर से पूछा तुम bathroom में क्या कर रहे थे, इस बार वह बहुत गुस्से में था। मैं बस रोने ही वाला था कि वह एक red light पर car रोक लेता है। उसकी कार पुरानी थी और उसमें automatic lock नहीं था, इसलिए car रुकते ही मैं जल्दी से दरवाजा खोलकर बाहर भाग गया। मैं वहां से तेजी से भागकर उसकी नजरों से दूर चला गया था। फिर मैंने telephone से अपनी mummy को रोते-रोते फोन किया और उनको जल्दी से वहां आने के लिए बोला। मेरी mummy जितना जल्दी हो सकती थी वहां पर पहुंच गई और मुझे घर ले गई।
घर पहुंचते ही हमने police को complain की police उसके घर पहुंची तो उनको Sink के नीचे रखे वह सारे tape मिल गए। ज्यादातर tape में सिर्फ सफाई करते हुए बच्चे ही थे, लेकिन कुछ tape में उससे कहीं ज्यादा गंदा था। जो चीज सबसे ज्यादा डरावनी थी वह थी कि उनमें से कई बच्चे खो चुके थे, जिनका आज तक कुछ पता नहीं चला था। Police ने उसको तुरंत arrest कर लिया kidnapping और Child pornography के case में। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं उस car से भाग निकला, पता नहीं वह मुझे कहां ले जा रहा था।
उम्मीद करता हूं दोस्तों आप को Hindi Horror Story, पसंद आई होगी। और भी कहानी के लिये आप post के नीचे comment करे। तो मिलते हैं अगली post में नई कहानी के साथ।
Also, read.
➤ Stories
➤ Writing
No comments:
Post a Comment